Your application to the YouTube partner program is being held for additional review




स्वागत है आप सभी का SMART WAY ONLINE के नए पोस्ट में।  ये तो आप सभी को पता है की आज के इस ज़माने में हर कोई एक ब्लॉगर या यूटूबर बनना चाहता है।  लेकिन यह कुछ वर्ष पहले की बात थी।  की आप किसी भी तरह के कंटेंट पोस्ट करके यूट्यूब से अच्छे खासे पैसे कमा लेते थे। पर अब यह इतना आसान भी नहीं है। 


हाल ही में यूट्यूब की तकनीकी टीम ने यह नोटिस लोगो के बिच में जारी किया की कोई भी नया या पुराने यूट्यूब क्रिएटर हो। उन्हें हमारे कुछ नियमो व शर्तो के अधीन होना पड़ेगा। अब ये शर्ते क्या थी आईये कुछ महत्वपूर्ण शर्तो को  जान लेते है। 

  • कोई भी नए या पुराने यूट्यूब क्रिएटर को अपने चैनल पर पिछले एक साल में 1000 सब्सक्राइबर हो जिसमे चैनल की कुल वीडियो मिलाकर 4000  घंटे की वॉच टाइम हो। 
  • चैनल पर कोई कॉपीराइट या कम्युनिटी गाइडलाइन्स उलंगन न हो।
  • चैनल के कवर आर्ट साफ सुथरी हो 
  • चैनल के डिस्क्रिपशन में पूरी जानकारी हो जिस बारे में चैनल बनाया गया है। 

ये सब तो ठीक है इसके बाद आपका चैनल यूट्यूब आय के लिए अनुमोदन विभाग में रिव्यू के लिए आवेदन करना होगा।
ये आवेदन कब तक स्वीकार किये जायगे इस बात का भी कुछ पता नहीं।  हो सकता हो इसके लिए 6 महीने या एक साल भी लग जाये। 

Post a Comment

 
Top